6.2 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ Motorola One की पहली सेल आज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 October 2018

6.2 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ Motorola One की पहली सेल आज

नई दिल्ली। मोटोरोला वन पॉवर लेनोवो एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जिसकी आज पहली सेल है। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। फोन शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, रियलमी 2 प्रो, नोकिया 6.1 प्लस और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1 को टक्कर देगा। फोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया। बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन की मदद से स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने की कोशिश कर रही है। मोटो जी6 और मोटो ई5 सीरीज को लॉन्च करने के बाद कंपनी को अभी भी रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर देना है।

मोटोरोला वन पॉवर की कीमत 15,999 रुपये है जो आपको सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट में ही मिलेगा। मोटोरोला वन पॉवर को खरीदते समय यूजर्स को रिलायंस जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं क्लियरट्रिप और मिंत्रा की तरफ से भी 1250 और 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फोन में 6.2 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है। स्मार्टफोन पी30 नोट का अगला वर्जन है जिसे चीन में बेचा जा रहा है। फोन का डिस्प्ले एपल आईफोन X की तरह है तो वहीं फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये प्रोसेसर रेडमी नोट 5 प्रो, नोकिया 6.1 प्लस और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो मी1 में भी इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। वहीं माइक्रो एसडीकार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कैमरे की अगर बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है। वहीं फोन का प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल। फोन का सेल्फी यानी की फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है।

मोटोरोला वन पॉवर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। लेकिन कंपनी इस बात का पहले ही एलान कर चुकी है कि वो जल्द ही एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट को रोलआउट करने वाली है। इसके अलावा फोन का डिजाइन आईफोन X की तरह है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad