iPhone XS Max को इस स्मार्टफोन ने दी मात | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 October 2018

iPhone XS Max को इस स्मार्टफोन ने दी मात

नई दिल्ली। एपल ने आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स को लॉन्च किया था। नए आईफोन XS मैक्स ने थोड़ी लाईमलाइट इसलिए बटोरी क्योंकि ये सबसे महंगा स्मार्टफोन था। लेकिन सबसे मशहूर कैमरा टेस्टिंग फर्म Dxo ने आईफोन XS मैक्स का कैमरा रिव्यू किया है।

रेटिंग के अनुसार आईफोन XS मैक्स को 105 स्कोर मिला। फोन ने बड़ी आसानी से सैमसंग गैलेक्सी और पिक्सल स्मार्टफोन को मात दे दी लेकिन एक फोन ऐसा निकला जिससे एपल हार गया। जी हां फोन था हुवावे का पी20 प्रो। हुवावे पी20 प्रो ने एपल को मात दे दी और अपने नाम कुल 110 प्वाइंट्स कर लिए। आईफोन XS मैक्स को जहां 105 प्वाइंट मिले तो वहीं पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन X को कुल 97 प्वाइंट। इसका मतलब ये हुआ कि दोनों स्मार्टफोन के कैमरे में अंतर है। आईफोन XS मैक्स में HDR इमेज डिस्प्लेइंग फीचर है और ये फीचर फिलहाल किसी स्मार्टफोन में मौजूद नहीं है।

वीडियो मोड की अगर बात करें तो आईफोन XS मैक्स 4के वीडियो को 60 फ्रेम्स पर सेकेंड पर शूट करता है और 1080 पिक्सल्स वाले वीडियो को 240 एफपीएस पर। आईफोन XS मैक्स इस दौरान 96 प्वाइंट अपने नाम करने में कामयाब हो गया। फर्म का मानना था कि आईफोन XS का जूम फंक्शन भी काफी अच्छा है लेकिन इस दौरान इमेज में ज्यादा न्वाइज़ और काम डिटेलिंग आती है। इस दौरान आईफोन को टक्कर देने वाले स्मार्टफोन हुवावे पी20 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को 110 प्वाइंट्स मिले।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad