
नई दिल्ली। हॉलीवुड सिंगर रीटा ओरा अपनी तस्वीरों, वीडियो और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी आपबीती के बारे में बताया है।

रीटा ओरा यूं तो अक्सर ट्रोल होती रहती हैं लेकिन वे सबसे ज्यादा इनसिक्योर तब हुईं जब उनके म्यूजिक एलबम को लेकर लोगों ने उनकी आलोचना की। हाल ही में एक मैगजीन को इंटरव्यू देने के दौरान रीटा ने बताया कि जब पहली बार उनके म्यूजिक की आलोचना हुई तो वे काफी इनसिक्योर हो गईं। उसके बाद ही उन्हें इंटरनेट की ताकत समझ आई।
रीटा का कहना है कि उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था जब वे कोई भी गाना बनाती थी तो ट्रोल हो जाती थीं। उनके गानों को लेकर खूब कंट्रोवर्सी होती थी और उन्हें आलोचनाएं झेलने पड़ती थी।

इंटरनेट की ताकत को समझने में रीटा ओरा ने देर कर दी। उनका कहना है वे पहले भी कई बार फोटो और बाकी चीजों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं लेकिन इस बात से उन्हें कभी फर्क नहीं पड़ा। लेकिन जब उनके म्यूजिक के साथ भी ऐसा ही हुआ तो वे पूरी तरह से टूट गईं। रीटा ओरा का म्यूजिक उनके बच्चे की तरह है। ऐसे में उसकी आलोचना ने उनके बहुत इनसिक्योर कर दिया था।

No comments:
Post a Comment