सडक हादसे में जख्मी महिला की सांसे थमीं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 30 October 2018

सडक हादसे में जख्मी महिला की सांसे थमीं

हरदोई 30 अक्टूबर। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया था। दूसरे दिन पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे से मृतका के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।कोतवाली शहर के भगतापुर गांव निवासी महदेई (60) पत्नी द्वारिका जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पड़ोसी गांव भिठारी की बाजार को सब्जी खरीदने के लिए पैदल निकली। रास्ते में उसके गांव के ही मिथिलेश की बाइक उससे टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन आसपास के लोगों की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक पहले से ही उसकी हालत नाजुक करार दे रहे थे लेकिन देर रात उसकी सांसे भी थम गई। शव को शवगृह में रखवाया गया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। बतातें हैं कि मृतका के तीन पुत्रों में से दो की पहले ही मौत हो चुकी है वहीं उसका पुत्र राकेश व दो वावाहित पुत्रियां हैं। सभी का रो-रोकर बुारा हाल है। परिजनो ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोपी बाइक चालक मिथिलेश गांव के ही आशाराम का दामाद बताया गया जो अपनी ससुराल में ही रहता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad