हरदोई।30 अक्टूबर।रिश्तेदार से मिलकर परिवारीजनो के साथ पैदल घर जा रही युवती को सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। परिवारीजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।कोतवाली देहात के हरसिंगपुर गांव निवासी नीलम (20) पुत्री रामआसरे सोमवार को सीतापुर रोड के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात अपने मामा राजेश से मिलने गई। बताया गया उसके साथ ताई रानी पत्नी परशुराम व मासूम भाई रोहित भी थे। जहां से देर शाम सभी चाय-नाश्ता करने के बाद घर को पैदल निकल पड़े। परिजनो के अनुसार युवती अपनी दिशा में सड़क चल रही थी वहीं उसकी ताई व भाई दोनो सड़क किनारे पटरी पर चल रहे थे। इसी बीच मढ़िया फकीरन गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवती को कुचल दिया। जिसके बाद मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना उसकी ताई ने घर में दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और युवती को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित करते हुए शव को शवगृह में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। मृतका के परिवार में तीन भाई रोहित, संदीप व देवेन्द्र हैं। पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार एफआईआर दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक व चालक का पता लगाया जा रहा है।
Post Top Ad
Tuesday, 30 October 2018
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवती को कुचला,दर्दनाक मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment