पत्रकारों को भी मिले भी प्रतिनधि चुनकर भेजने का अधिकार- राम प्रताप सिंह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 30 October 2018

पत्रकारों को भी मिले भी प्रतिनधि चुनकर भेजने का अधिकार- राम प्रताप सिंह

मल्लावां।हरदोई30अक्टुबर।भारतीय जन नायक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी  पार्टी ने देश के चौथे स्तंभ के लिए कुछ नहीं किया।अन्य की भांति राज्य सभा और विधानसभा में जिस तरह पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्नातक मतदाता अपना प्रतिनिधि चुन कर भेजते हैं उशी तरह।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लोगों के लिए भी प्रतिनिधि चुनकर भेजने का मौका दिया जाय।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश की पार्टियों के नेता चुनाव में बड़े बड़े वादे तो करते हैं लेकिन जीतने के बाद भूल जाते हैं।लेकिन हमारी पार्टी की मांग है कि इस पर कानून बनाया जाय।”राइट टू प्रॉमिस”।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मनी ट्रांसफर सीधे लाभार्थी के खाते में जानी चाहिए।आज देश में सरकार द्वारा 1146योजनाओं को चलाया जा रहा है जिसमे भारत सरकार प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये खर्च उठा रही है।
 उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से भारत सरकार ने आम आदमी से कर वसूलने का बोझ बढ़ाया है।यह योजना फेल है।यू पी बड़ा प्रदेश है इसलिए विकास नही हो रहा है इसको चार प्रान्तों में बांटा जाय।प्रदेश में बेरोजगारी बडी है।कुटीर उद्योगों का अभाव है।पार्टी सत्ता में आती है तो हर नवजवान को रोजगार की गांरटी होगी।भारतीय जन नायक पार्टी लोकसभा चुनाव पूरे दम खम के साथ लड़ेगी।हरदोई में जल्द पार्टी जिलाध्यक्ष की घोषणा करेगी साथ ही दोनो लोकसभा शीटों पर पार्टी चुनाव भी लड़ेगी।ज्यादा से ज्यादा नवजवानों को टिकट दिया जायेगा।इस मौके पर पार्टी महासचिव राज कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad