रोटरी पटना ने विद्यार्थियों के सहयोग को बताया सराहनीय कदम
पटना ( अ सं) । आंख को रौशनी देने वाले आंख के डाक्टरों ने आईजीआईएमएस परिसर में रक्तदान कर मानवता का एक अलग परिचय दिया हैं । डाक्टरी पढ़ने वाले विद्यार्थियों के इस पहल को रोटनी पटना ने सराहनीय कदम बताया हैं ।
राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस में मंगलवार को आंख विभाग के डाक्टरों ने जो काम किया हैं शायद यह पहली वाक्या हैं । आंख विभाग के डाक्टरों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया ।जिसे आईजीआईएमएस के ब्लड बैंक में गरीब मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया हैं ।
रक्त दान की पहल पटना ,रोटरी शक्ति के अध्यक्ष -शैलजा भाष्कर ने की । रक्तदान करने और इस मौके पर उपस्थित लोगों में अर्जुन कुमार ,आशीष कुमार ,आशीष आनंद ,कुमार आनंद ,अपर्णा रश्मि ,निशा कुमारी ,प्रीति कुमारी ,सिस्टर रजनी जार्ज, पटना रोटरी के सदस्यों में सुरेन्द्र कुमार ,विकास कुमार गुप्ता ,अरविंद कुमार ,सिस्टर रिंकू, प्रणव अनिकेत, सुरेन्द्र गिरी ,पटना रोटरी की अध्यक्ष ,शैलजा भाष्कर, सचिव मधु सिन्हा ,रोटेरियन डा अनीता अम्बष्ट, निशी सिन्हा ,ब्लड बैंक प्रभारी शैलेश कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment