कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में लखनऊ निवासी दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के दुबग्गा निवासी मयंक द्विवेदी(25) पुत्र भगवती प्रसाद, थाना माल निवासी सागर शर्मा (24) पुत्र स्व. हरिनाथ शर्मा और उनके दो दोस्त अनुराग पाठक व अभिषेक द्विवेदी रविवार को मथुरा, वृन्दावन दर्शन करने गए थे। बताते हैं कि मंलगवार रात वह चारों दो बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। एक बाइक पर मंयक और सागर थे और दूसरी बाइक पर अनुराग व अभिषेक थे।
बताते है कि दोनों बाइक जब जिले के ठठिया थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंची तो एक अज्ञात वाहन ने मंयक की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरी बाइक पर सवार दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पुलिस को बाइक में एक कॉमर्शियल गाड़ी की नम्बर प्लेट फंसी हुए मिली है। पुलिस ने है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।
Post Top Ad
Wednesday 3 October 2018
एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में लखनऊ के दो युवकों की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment