लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर पलट वार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों को लेकर विपक्ष सियासत कर रहा है। पार्टी ने कहा कि पूरे देश के किसानों के वोट लेकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा के प्रतिनिधि स्वयं ही किसानों के साथ सियासत करते रहे हैं और आज कह रहे हैं कि विपक्ष सियासत कर रहा है।
रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि आश्चर्य है कि किसानों के साथ प्रत्येक मोड़ पर धोखा देने वाले लोग स्वयं को किसानों का सच्चा हमदर्द साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि किसानों की प्रत्येक फसल का लागत मूल्य विगत 4 साल में दुगुना हो गया है और केन्द्र द्वारा दिया गया समर्थन मूल्य प्रत्येक स्तर पर नाकाफी है।
प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव के समय किसान को अन्नदाता की संज्ञा देने वाले लोग के राज में किसान भूखा नंगा सडको पर लाठियां खाने के लिए मजबूर है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व कालेधन की आड़ लेकर की गयी नोटबंदी में किसानों और व्यापारियों की कमर तोड दी। नोटबंदी के समय महत्वपूर्ण फसल रबी की बुवाई का समय था और किसानों को खाद और बीज के लिए दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि देश में आज भी 65 प्रतिशत किसान है और उनके टयूबवेल के बिजली का बिल 800 रूपये प्रतिमाह से बढाकर 2400 प्रतिमाह कर दिया गया है। डीजल के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं लेकिन देश की गूंगी बहरी सरकार पर किसानों की दुर्दशा का कोई प्रभाव नहीं पड रहा है। यदि डीजल को ही जीएसटी के दायरे में ला दिया जाय तो सिंचाई का भार कम हो जायेगा और मंहगाई पर अंकुष लगेगा। कृषि यंत्रों की खरीद पर बैंक ब्याज दरों में कमी करके किसानों को राहत पहुंचाई जा सकती है।
Post Top Ad
Wednesday 3 October 2018
किसानों पर सियासत विपक्ष नहीं भाजपा कर रही : रालोद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment