दृष्टिबाधित क्रिकेट : भारत की इंग्लैंड पर अजेय बढ़त | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 3 October 2018

दृष्टिबाधित क्रिकेट : भारत की इंग्लैंड पर अजेय बढ़त

बेंगलुरू। कप्तान अजय रेड्डी (नाबाद 90) और पंकज भुई (नाबाद 51) के अर्धशतकों के बाद दुर्गा राव की बेहतरीन गेंदबाजी से दृष्टिबाधित भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां बुधवार को इंग्लैंड को 55 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के कप्तान ईडी होसल ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने पहले आठ ओवर में ही चार विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद रेड्डी और भुई ने पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 20 ओवरों में पांच विकेट पर 217 रनों तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन तक ही पहुंच सकी। मेहमान टीम के लिए कप्तान होसल ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।

भारत की ओर से दुर्गा राव ने तीन ओवरों में नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किए। भारतीय कप्तान रेड्डी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad