गोण्डा। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रहा इजाफा चिन्ता की बात है। हमें स्वयं के साथ-साथ लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए सम्भ्रान्तजन आगे आएं। अभिभावक अपने बच्चों को भी उम्र के पहले वाहन न दें और न ही चलाने दें। यह आहवान आयोजित जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में किया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि सड़कें पार्किंग स्थल नहीं है। लोग अपने वाहन सड़कों पर खडे़ कर देते हैं जिससे अक्सर दुघनाएं होती हैं। इसलिए बार-बार चेतावनी के बाद अब सड़कों पर बेतरतीब वाहन खडे़ करने वालों पर कार्यवाही शुरू की जा रही है। डीएम ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसे में हो रही हैं फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे। हेल्मेट का प्रयोग न करना, ट्रिपलिंग करना, नशे व तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना कुछ लोगों की आदत में शामिल हो चुका है। इसे रोकना होगा ऐसे लोगों को जागरूक करने के साथ ही कार्यवाही भी करनी होगी तभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करने की अपील की।
डीएम ने पेट्रोल पम्प एसोसिएशन का आहवान करते हुए कहा कि बिना हेल्मेट के पेट्रोल लेने वालों को पेट्रोल न दें तथा उन्हें हेल्मेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। ईओ नगर पालिका तथा नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वे शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही प्रारम्भ करें।
डीएम ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा की गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटलनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करने, ब्लैक स्पाट की चिन्हांकन एवं आवश्यक कार्यवाही, स्कूलों में यातायात जगगरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने, वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगवाने, ग्राम पंचायत स्तर पर संड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, स्कूली वाहनों एवं अन्य सवारी वाहनों में गति नियत्रंको का अनिवार्य रूप से प्रयोग, प्राथमिक उपचार नेत्र शिविर का आयोजन तथा सडक की पटरियों एवं क्रासिंग पर सड़क मरम्मत कार्य कराए जाने के निर्देश सम्न्धित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि जिले में वर्तमान वर्ष में बिना हेल्मेट 1471, सीट बेल्ट में 557, ओवर लोडिंग में 28,213 लाइसेन्स निरस्तीकरण तथा धारा 19 में 27 व धारा 86 में 96 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
Post Top Ad
Saturday, 13 October 2018
सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रहा इजाफा चिन्ता की बात : डीएम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment