तौलाई बढ़ाने पर आढ़तियों के खिलाफ सब्जी बिक्रेता हुए लामबंद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 4 October 2018

तौलाई बढ़ाने पर आढ़तियों के खिलाफ सब्जी बिक्रेता हुए लामबंद

पूर्व विधायक के फैसले पर सहमति के बाद खुली सब्जी मंडी
शाहाबाद।हरदोई04अक्टूबर।जिले के शाहाबाद में गुरुवार की सुबह सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकाने बंद करके आढ़तियों द्वारा सब्जी तौल के दाम बढ़ाने के खिलाफ हड़ताल करके लामबंदी कर दी।दोनों पक्ष के दर्जनों व्यापारी अपनी फरियाद लेकर पूर्व विधायक के आवास पर पहुँचे।शाहाबाद नगर स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार को सब्जी के आढ़तियों ने तौलाई के दामो में अचानक पांच गुना की वृद्धि कर दी।तौल में तय पसेरी का रेट 1 रूपये से बढ़ा कर 5 रुपया कर देने से समस्त स्थानीय सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश भर गया और सभी सब्जी विक्रेताओं ने इसके खिलाफ अपनी दुकाने बंद कर हड़ताल का एलान कर दिया।दोनों पक्षों में माहौल गर्म हो गया।दुकाने बंदी के बाद समस्त सब्जी विक्रेताओ ने एकत्रित होकर पूर्व विधायक/चेयरमैन आसिफ खाँ बब्बू के आवास पर पहुँचकर उन्हें अपनी समस्या सुनाई।इसके पश्चात आढ़त व्यापारी भी उनके आवास पर पहुँच गए।पूर्व विधायक ने दोनों पक्षों की बात बड़े गौर से सुनी और उन्होंने एक दम पांच गुना तौल बृद्धि को नाजायज ठहराया।और सहमति के बाद स्थानीय व्यापारियो के लिये तौलाई में पसेरी के दाम को 1 रुपये के बजाय अब 2 रुपये करने का फैसला लिया गया और तीन दिन से अधिक उधारी न करने का भी फैसला लिया गया।साथ ही माल बिक्री में स्थानीय व्यापारियो को अधिक तवज्जो देने की सहमति हुई।पूर्व विधायक द्वारा करवाये गए फैसले पर दोनों पक्षों की सहमति के बाद दोपहर में सब्जी मंडी में सभी दुकानो को खोला गया।वही इस गंभीर मामले की जानकारी प्रशासन तक पहुँच गई।पूर्व विधायक ने एसडीएम श्रद्धा शांडलियान से फोन से वार्ता करके मामले को सुलझाने की जानकारी दी।सुबह हुई बंदी की हड़ताल से आम नागरिक सब्जी खरीदने को परेशान दिखे और दर्जनों लोगो को बिना सब्जी लिये घर लौटना पड़ा।हड़ताल खत्म होने के बाद लोगों ने राहत की साँस ली।समझौते के समय फिरोज खाँ मन्ने, संतोष कुशवाहा,मुनब्बर महेंद्र,खलिक,शफूर,राजकुमार,विन्दर,सतीश,रामशरन आदि सब्जी व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad