आसान तरीकों से, खुद जांचें कि सोना असली है या नकली | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 28 October 2018

आसान तरीकों से, खुद जांचें कि सोना असली है या नकली

नई दिल्ली:  धनतेरस नजदीक आ रहा है. भारत में धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्व है. वैसे तो सोना की खरीदारी पूरे साल होती है. पुष्य नक्षत्र में इसकी खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है. ऐसे में जरूरी है कि हर ग्राहक जागरूक हो कि जो वो सोना खरीद रहे हैं वह असली हो.

ज्यादातर लोगों को सोने की सही पहचान की जानकारी नहीं होती. सरकार ने वैसे तो हॉलमार्क के विज्ञापनों के जरिए लोगों को थोड़ा जागरूक किया है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में स्वर्णकारों के झांसे में आ जाते हैं और नकली सोना खरीद बैठते हैं. इसीलिए अपनी कमाई को नकली सोने में गंवाने के बजाय नीचे दिए टिप्स को पढ़ें और अपने सोने को अच्छे से परखें कि वो असली है या नकली.

सबसे ज्यादा जरूरी इस तथ्य को जानना है कि 24 कैरेट गोल्ड की ज्वैलरी नहीं बनती. हालांकि असली सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है. आम तौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. हॉलमार्क पर पांच अंक होते हैं. सभी कैरेट का हॉलमार्क अलग होता. मसलन 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.

सोना खरीदते वक्‍त जरूर बरतें ये सावधानियां:
1. चुंबक टेस्ट
इसके लिए हार्डवेयर की दुकान से चुंबक लें और इससे सोने की जूलरी पर लगाएं. अगर यह चिपकता है तो आपका सोना असली नहीं है और अगर नहीं चिपकता तो यह असली है. क्योंकि सोना चुम्बकीय धातु नहीं है. इसी तरह कुछ केमिकल और एसिड होते हैं जिनके इस्तेमाल से सोने की गुणवत्ता परखी जा सकती है. सोने के संपर्क में आने के बाद इन पर कोई असर नहीं होता लेकिन अशुद्ध सोने के संपर्क में आने पर ये रिएक्ट करते हैं.

2. सिरामिक थाली
इस टेस्ट को पूरा करने के लिए एक सफेद सिरामिक थाली लें. अब सोने की जूलरी या सोने को उस प्लेट पर घिसे. अगर इस थाली पर काले निसान पड़ें तो आपको सोना नकली है और अगर हल्के सुनहरे रंग के पड़े तो आपका सोना असली है.

3. पानी टेस्ट
एक और सबसे आसान तरीका है पानी टेस्ट. इसके लिए एक गहरे बर्तन में 2 गिलास पानी डालें और सोने की जूलरी इस पानी में डाल दें. अगर आपका सोना तैरता है तो वो असली नही है. वहीं, आपकी जूलरी डूब कर सतह पर बैठ जाए तो असली है.

4. दांतों से करें टेस्ट
इन सबके अलावा एक और तरीका यह है कि सोने को अपने दांतों के बीच कुछ देर दबाकर रखें. अगर आपका सोना असली होगा तो इस पर आपके दांतों के निशान दिखाई देंगे. क्योंकि सोना एक बहुत ही नाजुक धातु है. जूलरी भी प्योर 24 कैरेट सोने की नहीं बनती बल्कि इसमें कुछ मात्रा अन्य धातु मिलाई जाती है. इस टेस्ट को आराम से करें, ज्यादा तेज सोना दबाने से वह टूट सकता है. इसके अलावा, आपने महसूस किया होगा कि जब भी एक या दो या फिर 5 रुपये के सिक्के पसीने में भीग जाएं तो अजीब स्मेल करते हैं. लेकिन सोने से पसीने की वो सिक्के वाली बदबू नहीं आती.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad