ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 28 October 2018

ओडिशा में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने तटवर्ती जिलों के आयुक्तों को सर्तक रहने को कहा है। ऐसा मौसम विभाग के राज्य में 30 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना के पूर्वानुमान के मद्देनजर किया गया है। संयुक्त विशेष राहत आयुक्त प्रवत रंजन महापात्रा ने कहा, “संभावित भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर पुरी, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, गजनम, भद्रक व बालासोर के कलेक्टर को सर्तक रहने को कहा गया है।“

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने सभी मत्स्य पालन उप निदेशकों व तटवर्ती जिलों के मत्स्य पालन अधिकारियों को सभी मछली पकड़ने वाली नौकाओं व जहाजों के सुरक्षित तट पर वापसी सुनिश्चित करने को कहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 29 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि इसके प्रभाव से ओडिशा में 29 से 30 अक्टूबर तक अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad