माधौगंज।हरदोई28अक्टुबर।नगर पंचायत के लिपिक पर सदस्यों ने सरकारी कार्यो की जानकारी न देने एवं कार्यो में अनियमितता बरतने के आरोप लगाकर आठ सदस्यों ने अध्यक्ष को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। अध्यक्ष ने इस्तीफा नामंजूर कर नाटकीय घटनाक्रम का अंत किया।कुरसठ नगर पंचायत में सदस्य रेखा शांतिस्वरूप कुलदीप सुमन पंकज विमलेश कुमारी आदि आठ सदस्यों ने अध्यक्ष कल्पना देवी को दिए सामूहिक इस्तीफे में कहा कि लिपिक द्वारा आवास,शौचालय आदि सरकारी कार्यो की जानकारी नही दी जाती है उनके द्वारा चयन में मनमानी करने का आरोप लगाया। इसके पूर्व सदस्यों ने सोमवार को पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का पत्र दिया था। उसके बाद रविवार को अचानक सामूहिक इस्तीफा दे दिया। अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ बैठकर इस्तीफा नामंजूर किया।उन्होंने कहा कि लिपिक सरकारी कार्यो को निष्पक्षता से कर रहा है सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते है। नगर पंचायत कुरसठ के अधिशासी अधिकारी उपजिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में लेखपालो की ड्यूटी लगाकर चयन कराया गया है जिसमे नगरपंचायत लिपिक से कोई मतलब नहीं है अगर उस पर कोई आरोप लगाता है वह गलत है अगर चयन सूची पर किसी को आपत्ति हो तो वह उनसे मिलकर जानकारी दे सकता है।
Post Top Ad
Sunday, 28 October 2018
कुरसठ-लिपिक से खफा आठ सभासदों ने चेयरमैन को सौंपा इस्तीफा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment