मल्लावां।हरदोई28अक्टुबर।मल्लावां क्षेत्र में कई जगहों पर परमिट की आड़ में हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है क्षेत्र के गांव परमी फुलई के निकट ऊसर में नीम ,आम के हरे पेड़ की लकडी सूखने के लिए पडी थी ।ठेकेदार धड़ल्ले से अधिकारियों की सांठ- गांठ से हरे पेड काटे जा रहे हैं। जबकि विभाग की ओर से सूखे पेड़ काटने का परमिट जारी होता है लेकिन इस परमिट की आड़ में हरे पेड़ों का गोरखधंधा पुलिस व वन विभाग की जेब गर्म कर बहुत तेजी से किया जा रहा है।ठेकेदार कई अलग-अलग स्थानों से हरे पेड़ काटते हैं। कटान की जगह से लकड़ी सूखने के लिए दूसरी गुप्त जगह पहुंचा दी जाती है। इस खेल को छिपाने के लिए कई बार लकडी की जगह भी बदल दी जाती है। हरी लकड़ी कई दिनों तक को सुखाया जाता है फिर बिक्री के लिए बडी गाडियों में लोड की जाती है। अधिकारियों की जेब गर्म होने की वजह से मूक बने रहते हैं और ठेकेदार वन संपदा को लगातार साफ करते रहते हैं। सरकार तो सिर्फ आदेश देने के लिए बनी है लेकिन इस आदेश के अनुपालन करने वाले लेट भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी ही चंद रुपयों की खातिर हरे पेड़ों को नष्ट करवाने के लिए के लिए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हैं और यह खेल अब बडे स्तर से हो किया जा रहा है ।
Post Top Ad
Sunday, 28 October 2018
Home
tarunmitra
मल्लावा,वन विभाग व् पुलिस की करतूत,धड़ल्ले से चल रहा सूखे पेंड के परमिट पर हरे पेड़ों का कटान
मल्लावा,वन विभाग व् पुलिस की करतूत,धड़ल्ले से चल रहा सूखे पेंड के परमिट पर हरे पेड़ों का कटान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment