टीवीएस मोटर ने उतारा टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 4 October 2018

टीवीएस मोटर ने उतारा टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंड

होसुर। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरुवार को नई टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंड लॉन्च किया। टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंड डिस्क और ड्रम दो वेरिएन्ट्स में आता है। डिस्क की कीमत 59648 रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) और ड्रम कीमत 55936 रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीवीएस ज्यूपिटर तीन वेरिएन्ट्स बेस, जेडएक्स (डिस्क और ड्रम) और क्लासिक में उपलब्ध हैं। बेस और जेडएक्स वेरिएन्ट रॉयल वाईन, मैट ब्लू, स्टॉलियन ब्राउन, टाइटेनियम ग्रे, मिडनाईट ब्लैक, वॉल्केनो रैड, प्रिस्टाईन व्हाईट और मिस्टिक गोल्ड कलर्स में उपलब्ध हैं। टीवीएस ज्यूपिटर क्लासिक सनलिट आइवरी और ऑटम ब्राउन कलर्स में उपलब्ध है।

इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी में मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हल्दर ने कहा, “टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंड सालाना स्पेशल एडीशन की सीरीज में नई पेशकश है। एलईडी टेक हैड लैम्प, एडजस्टेबल शॉक्स, डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, डायमंड कट एलॉय व्हील्स, स्ट्राइकिंग स्टारलाईट ब्लू कलर के साथ स्कूटर आरामदायक राईड का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।“

टीवीएस ज्यूपिटर ने हाल ही में 25 लाख स्कूटर की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया। उसे जे.डी. पावर 2018 टू-व्हीलर ऑटोमोटिव प्रोडक्ट एक्जीक्यूशन एंड ले आउट अध्ययन में मोस्ट अपीलिंग एक्जक्टिव स्कूटर का दर्जा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad