पर्व -त्योहारों को लेकर तैनात किया पुरा बटालियन
>>आकस्मिक कारणों को छोड़ सारे छुट्टी किये गये रद्द
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । एसएसपी मनु महाराज का फंडा है की अपने रहोंगे फीट तो पुलिस रहेंगी हिट । इसी अंदाज में काम करनेवाले पटना के एसएसपी मनु महाराज के सैकड़ों ऐसे उपलब्धियां है जो ऐतिहासिक बनी हुई हैं । एक सप्ताह बाद त्योहारों का जो दौर शुरू होगा वह करीब डेढ़ माह तक चलने वाली हैं ।सूबे की राजधानी की सुरक्षा -व्यवस्था एक चुनौती से कम नहीं होती हैं । गुरुवार की देर रात एसएसपी मनु महाराज अपने सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम के साथ राजधानी के सड़कें पर उतर गये ।
मोटरसाइकिल मार्च का नेतृत्व एसएसपी मनु महाराज ,स्वयं कर रहें थे। पुलिस लाईन से निकला यह मार्च राजधानी के विभिन्न सड़कें पर गस्ती किया । दशहरा पर्व से लेकर छठ पूजा तक पटना पुलिस के पदाधिकारियों एवं जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गयी हैं ।सभी को एसएसपी ने पुरी तन-मन लगाकर डीयूटी करने का निर्देश दिया हैं । एसएसपी मनु महाराज ने कहां की पटना पुलिस की हर एक पर नजर रहेंगी । 24 घंटे ,सीसी टीवी से भी निगरानी की जा रहीं हैं एक सूचना पर पुलिस आपके पास रहेंगी और हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेंगी । आम लोगों की सुरक्षा ,पटना पुलिस की प्रथम प्राथमिकता रहीं है और आगे भी रहेंगी ।
No comments:
Post a Comment