तेंदुए के हमले से महिला सहित तीन घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

तेंदुए के हमले से महिला सहित तीन घायल

जानसठ। तेंदुए की आहट से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। तेंदुए ने हमला कर महिलाओं सहित तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव कवाल के ग्रामीणों में तेंदुए की आहट से भय बना हुआ है। ग्रामीणो का कहना है कि बीती देर रात गांव व कवाल में घुसे तेंदुए ने अपने घर से बाहर तालाब के समीप सो रहे सेवाराम कश्यप पुत्र सरजीत सिह व अपने घर में सो रही राजकली पत्नि सहदेव तथा सुनीता पत्नि राजेन्द्र आदि को पंजा मारकर घायल कर दिया। देर रात हुए इस हादसे से ग्रामीणो मे दहशत बन गई और कुछही देर मे अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घायला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा बुरी तरह घायल दोनों महिलाओं को मेरठ रैेपफर कर दिया गया। वहीं दूसरी और पुलिस सूत्रो का कहना है कि कुछ ग्रामीण गांव में तंदुऐ के आ जाने की बात कह रहे हैं। जिसके चलते इस माले की पड़ताल की जा रही है तथा वन विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराया गया है। वन विभाग की टीम गांव में पहुंच कर क्षेत्र में तेंदुऐ के होने सम्बन्धी मामले की छानबीन करेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad