चोरी की नौ बाइकों सहित सात गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

चोरी की नौ बाइकों सहित सात गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी बाइकों, तमंचे, कारतूस आदि के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपी वाहन चोर गिरोह के सदस्य है जो वाहन चोरी कर अन्य स्थानों पर बेचते थे। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चोरी की बाइक खरीदने व बाइक चोरी करने वाले आठ अभियुक्तों को अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सीओ बुढ़ाना कालू सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर प्रभाकर कैतुंरा ने क्षेत्र में गश्त के दौरान नहर पुलिया बड़कता के समीप मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान अलग अलग स्थान से वाहन चेारी करने वो तीन अभियुक्तों व उनसे चोरी के वाहन खरीदने वो चार अन्य अभियुक्तों जावेद पुत्र आबिद निवासी ग्राम नगला रियावली थाना रनतपुरी, हसन पुर मौजुदीन निवासी ग्राम नगला रियावली थाना रतनपुरी, मौ. वालिब पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, रविंद्र पुत्र यप्रकाश निवासी ग्रा तमेला गढी थाना दोघट जनपद बागपत, सोरव पुत्र रामभूल निवासी गांव पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, ईशा पुत्र युसूफ निवासी ग्राम पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, विकास शर्मा पुत्र दिनेश शर्मानिवासी ग्राम पांचली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी बाइके बरामद की गयी।

पकड़े गये अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लोग बाइके चोरी कर आसपास के अन्य जनपदों में बेचते थे तथ मेरठ के सोतीगंज में कबाड़ी शाहनवाज को भी वे लोग चोरी की बाइके बेचते थे। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों को पकडने वाली टीम में बुढ़ाना इंस्पेक्टर प्रभाकर कैतुंतरा, सब इंस्पेक्टर सोबिर नागर, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, कां. विकास शर्मा, प्रदीप, धीरज शर्मा, कालू सिंह, शिवकुमार आदि मौजूद रहे। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस व चाकू आदि भी बरामद किये हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad