अमेरिका में अंतिरक्ष प्रौद्योगिकी तस्करी मामले में चीनी नागरिक को जेल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 October 2018

अमेरिका में अंतिरक्ष प्रौद्योगिकी तस्करी मामले में चीनी नागरिक को जेल

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया में एक चीनी नागरिक को 46 महीनों की जेल की सजा सुनाई गई है। उसे चीन को संवदेनशील अंतिरक्ष एवं सैन्य संचार प्रौद्योगिकी भेजने की साजिश रचने के लिए सजा सुनाई गई है। सीएनएन की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि 33 वर्षीय शी चेन को सोमवार को सजा सुनाई गई। उसे इंटरनेशल इमरजेंसी इकोनॉमिक पॉवर एक्ट के उल्लंघन की साजिश रचने के लिए जुलाई में दोषी ठहराया गया था। यह अधिनियम कुछ वस्तुओं के विदेशों में निर्यात को प्रतिबंधित करता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि शी चेन, लॉस एंजिल्स के उपनगर पोमोना की निवासी है। उसे मई 2017 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में थी। उसने धनशोधन और फर्जी पासपोर्ट का प्रयोग करने के आरोप को सही माना था।

अभियोजकों ने कहा कि 2013 से 2015 के बीच शी चेन ने कई संवेदनशील सामान खरीदे और उसे बिना उचित निर्यात लाइसेंस के चीन भेजा। इसमें सैन्य संपर्क जैमर और अंतिरक्ष संपर्क के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों में लगे पुरजे शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad