
माधौगंज।हरदोई04अक्टूबर।सावन कृपाल रूहानी मिशन ने राष्ट्रीय आंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से मोतिया बिंदु केमरीजो का परीक्षण कर आपरेशन के लिए कानपुर ले गए । कस्बे के सावन कृपाल रूहानी मिशन दर्शन आश्रम पर गुरुवार को नेत्र केम्प आयोजित किया गया । जिसमें शंकरा आई हॉस्पिटल के नेत्र चिकितस्क राजीव कुमार की पांच सदस्यीय टीम ने 107मरीजो का पंजीयन कर 26 मोतिया बिंदु के मरीजो का परीक्षण कर। चिन्हित किए मरीजो को बस द्वारा कानपुर ले जाकर उनकी आँखों का ऑपरेशन किया जायेगा।आर्गनाइजेशन गौरव कुमार ने किया ।हॉस्पिटल द्वारा लेन्स दवा चश्मा भोजन व मरीजो को ले जाने व छोड़ने की व्यवस्था की है । इस मौके पर डॉक्टर जे बी सक्सेना सहित संस्थान के लोग उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment