पूर्व ब्लाक प्रमुख जेपी गुप्ता के घर से पुलिस और आबकारी की छापेमारी मे 22पेटी नकली शराब बरामद  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 6 November 2018

पूर्व ब्लाक प्रमुख जेपी गुप्ता के घर से पुलिस और आबकारी की छापेमारी मे 22पेटी नकली शराब बरामद 

हरदोई/पिहानी।आज शाम समय करीब 4 बजे कोतवाली पिहानी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता गुप्ता के पति व भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख शराब माफिया जेपी गुप्ता के ठेका संचालित आवास पर छापेमारी की।छापेमारी में लगभग 13 पेटी नकली शराब दुकान मकान से तथा आवास के बाहर खड़ी बोलेरो से 9पेटी नकली शराब बरामद हुई है।स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि मुखबिर की निशानदेही पर हमराही पुलिस बल के आरक्षी सरवन कुमार जायसवाल, विमलेश यादव,मो० असलम, दधिपाल यादव को साथ लेकर आबकारी विभाग की टीम सहित बस स्टैंड पिहानी के शराब ठेके वाले जेपी आवास पर छापेमारी कर दो व्यक्तियों को शराब ठेके पर अवैध शराब कारोबार संचालन के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।पकड़े गए युवक में शराब ठेका दुकान मैनेजर दुल्लीचंद व दूसरा कर्मी ड्राइवर विपिन बताया गया है।फिलहाल मौके पर जेपी गुप्ता पुलिस की पकड़ से बच गए हैं।स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा पुष्टि के बाद ही यह बताया जा सकता है कि यह गैर प्रांतीय शराब है या देशी शराब।छापेमारी के दौरान दिवाली के चलते पुलिस के देखते ही सड़कों पर जाम लग गया।हुजूम और भीड़भाड़ देखकर पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को कोतवाली में ले जाकर हवालात में डाल दिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों से जानकारी जुटा रही पुलिस खबर लिखे जाने तक कई जगहों पर छापामारी कर चुकी है लेकिन अभी तक रात 7 बजे तक किसी भी अन्य जगह से शराब की बरामदगी की पुलिस कोई पुष्टि नहीं कर रही है। कोतवाली प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी के अनुसार पकडे गए अभियुक्तों ने पूछताछ में यह शराब प्रकाश कटिहार सीतापुर व जेपी गुप्ता पिहानी पूर्व ब्लाक प्रमुख की बताई है।पुलिस पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित कई पर विधिक कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad