श्रीलंका: संसद का निलंबन समाप्त | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 1 November 2018

श्रीलंका: संसद का निलंबन समाप्त

नई दिल्ली। संसद का निलंबन श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने समाप्त कर दिया है। उन्होंने अगले सोमवार को विधान मंडल की एक बैठक बुलाई है। इसके पीछे अचानक से वर्तमान पीएम रानिल विक्रमासिंघे को हटाए जाने के बाद उपजा राजनीतिक विवाद समाप्त करने की मंशा है।

ये जानकारी सिरिसेना के कार्यालय ने दी। बता दें कि श्रीलंका की राजनीति में अचानक से आए भूचाल में सिरिसेना ने विक्रमासिंघे को हटाकर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को पीएम बना दिया। ये मामला बीते शुक्रवार का है। हालांकि, विक्रमासिंघे ने अभी तक मामले में हार नहीं मानी है।

सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक स्थगित कर दिया था। ये फैसला विक्रमासिंघे की उस मांग के बाद लिया गया जिसमें उन्होंने अपना बहुमत साबित करने की बात कही थी। संसद के स्थगित किए जाने के फैसले पर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि संख्या बल का जोड़ तोड़ किया जा सके।

श्रीलंका की 225 सदस्यों वाली संसद में बहुमत की संख्या 113 है। सिरिसेना और स्पीकर कालू जयसूर्या ने मामले पर कल बातचीत की है। सिरिसेना ने इसके बाद इस बात की ओर इशारा किया कि वो अगले हफ्ते संसद का सत्र बुला सकते हैं।

जानें पूरा मामला
श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद से हटाकर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री घोषित कर दिया। सिरिसेना के इस कदम से देश में एक संवैधानिक संकट खड़ा हो गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad