मृतक के परिजनों से मिलकर दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन
पटना ( अ सं) । राष्ट्रपति के बिहार दौरा कार्यक्रम सम्पन्न होते ही पटना के एसएसपी मनु महाराज देर शाम खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र में घटित रालोसपा नेता अमित कुमार भूषण उर्फ टूटू की हत्याकांड की जांच करने घटना स्थल पर पहुंचे और बारीकी ढंग से हर एक बिंदु पर जांच किया । एसएसपी मनु महाराज मृतक अमित कुमार के पीडि़त परिजनों से मिलकर पूछताछ किया और आश्वासन दिया की पुलिस मामले को गंभीरता से लिया हैं और घटना में शामिल जो भी अपराधी है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । एसएसपी ने परिजनों को बताया की गठित एसआईटी , अपराधियों के करीब तक पहुंच चुकी हैं ।एसएसपी मनु महाराज के साथ पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ,पालीगंज इंस्पेक्टर अरूण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल थे।
पुलिस सुत्रों की मानें तो एसएसपी मनु महाराज ,रालोसपा नेता हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को लगा रखें हैं ।एसआईटी अलग काम कर रहीं है वहीं डीएसपी मनोज कुमार पांडे और कई थाने के थानाध्यक्ष छानबीन के साथ छापेमारी में जुटे हैं ।मालूम हो की हत्या के आक्रोश में आंशिक रूप से पालीगंज बाजार को गुरूवार को बंद रखा गया और सरकारी नौकरी की मांग के साथ अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग किया हैं ।
No comments:
Post a Comment