केजीएमयू में पेडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री ने अपने 51 वें स्थापना का किया आयोजन    | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 15 November 2018

केजीएमयू में पेडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री ने अपने 51 वें स्थापना का किया आयोजन   

लखनऊ ! किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ पेडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री ने अपने 51 वें स्थापना दिवस के अवसरपर एक कार्यशाला का आयोजन किया। न्यूडेंटल बिल्डिंग में आयोजित इस कार्यक्रका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डाॅ  विनीतादास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीएवी डेंटल काॅलेज के प्रिंसिपल प्रो इन्दर कुमार पंडित एवं डीन फेकेल्टी आॅफ डेंटल साइंसेस, केजीएमयू प्रो शादाब मोहम्मद ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इन डॉक्टरो ने संभाला कार्यभार 
इस अवसर पर डिपार्टमेंट आॅफ पेडियाट्रिक एंड  प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री  के विभागाध्यक्ष प्रो आरके चक ने बताया कि  1967 में इस विभाग की स्थापना पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ आरके राय के अथक प्रयासों से ही मुमकिन हुआ था, उन्होंने चार स्टूडेंट्स के साथ इसकी शुरूआत की थी और विभाग की प्रगति के लिए सराहनीय कार्य किए। इसके पहले  यह विभाग आॅर्थोपेडो विभाग के साथ संयुक्त रूप से चलाया जाता था। उन्होंने बताया किइसके बाद डाॅ सतीश चन्द्र ने और उसके बाद डाॅ जेएन जायसवाल नेे 16 वर्षो तक इस विभाग का कार्य भार संभाला।इसके बाद इसका नेतृत्व डाॅ आरके पाण्डेय ने किया।
डॉ राकेश चक को मिला इंटरनेशनल 2018 के लिए फेलोशिप
डाॅ  चक ने अपने कार्य काल में बताया कि डेंटल फेकेल्टी में 2018 मेंस्टूडेंट निदा खान ने गोल्डमेेडल हासिल किया । विभाग को बाॅयोमेडिकल वेस्टमेनेजमेंट के लिए एक्सीलेंट अवार्ड से भी सम्मनित किया गया। बता दें कि साल 2018 में डाॅ चक को ग्लोबल काॅनक्लेव ;यूएसए  की तरफ से एकाडेमी आॅफ पेडियाट्रिक डेंटिस्ट्री इंटरनेशनल 2018 के लिए फेलोशिप भी मिली है।
दांतो में लगाए जाने वाले क्राउन को लेकर एक कार्यशाला 
दांतो में लगाए जाने वाले क्राउन को लेकर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रो नीरजगुगनानी ने किया। केजीएमयू समेत कई अन्य दंतचिकित्सा संस्थान से 45 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस कार्यशाला में दांतो से जुड़ी तमाम बीमारियों के बारे में जानकारियां एवं उससे बचाव के बारे में बताया गया ।इस अवसरपर एमडीएस थर्डईयर की छात्रा जांसी को बेस्ट थीसिसअवार्ड से सम्मानित किया गया।
अपने दांतो को कम से कम  दो बार करे ब्रश 
डाॅ0 चक ने बताया कि  इसके साथ ही कल  को पूर्वप्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू केे जन्मदिवस पर उनके विभाग द्वारा एक कांउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे और उनके माता-पिता की काउंसलिंग कर उनको मुंह को किस प्रकार से साफ-स्वच्छ रखें एवं बीमारियों से बचने के लिए ब्रश दो बार  करने का सही  तरीका बताया । इसके साथ ही डाॅ चक ने बच्चों को बोतल के द्वारा दूध दिए जाने को गलत बताया और कहा कि इसके बच्चों के ऊपर के दांत खराब होने का अंदेशा रहता है। साथ ही  दांतों की जड़ो की ऊपरी भाग में होने वाले संक्रमण से दिल की बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है, यह संक्रमण बेहद ही सामान्य और लक्षण रहित होता है जिस पर शायद ही लोगों का ध्यान जाता है  |ऐसे में इसका इलाज नही करने पर ये घातक रोग बन जाते हैं ! इसमें  लगभग  दंत के समस्याओं से जुझ रहे, लगभग सैकड़ों बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा  लिया !
यह रहे उपस्थित 
कार्यक्रम में डाॅ निखिल श्रीवास्तव, डाॅ  सीमा चैधरी ,डॉ राकेश चक , डॉ अफरोज़ , डॉ शादाब मोहम्मद ,डॉ रिचा ,डॉ नन्द लाल,डॉ पूरन चंद्र, डॉ अलका , दिव्या महरोत्रा ,सीनियर रेजिडेंट डॉ  भरत,डॉ निदा खान , अन्य लोग उपस्थित रहें !

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad