9 एमएम पिस्टल और देशी कट्टा का अपराधियों ने किया इस्तेमाल ,मारी गयी थीं 5 गोलियां
>> किसी से दुश्मनी नहीं ,राजनीतिक कारणों से की गयी हत्या -परिजन
>> गांव में पहली बार बैठा था सूर्य भगवान की प्रतिमा ,पूजा समिति का अध्यक्ष था अमित
>> एसएसपी मनु महाराज की पुरी टीम और डीएसपी मनोज कुमार पांडे छानबीन में रहें जुटे
>> केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सिर्फ दिया हैं आश्वासन ,पेट भरने के लिए चाहिए रोजगार -मृतक का भाई
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) राजधानी जिले के पालीगंज में रालोसपा नेता अमित कुमार भूषण उर्फ टूटू की हत्याकांड में शामिल अपराधी कोई मामूली बदमाश नहीं बल्कि रणवीर सेना के कमांडर के परिजनों का हाथ सामने आ रहा हैं । यहीं कारण हैं की दहशत से कोई व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं । यहाँ तक की मृतक के परिजन भी मौन हैं और यहीं कहं रहें हैं की मेरे परिवार या अमित का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। मृतक के परिजन इसे राजनीतिक हत्या बता रहें हैं । पुलिस सुत्रों की मानें तो रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमित हत्याकांड में शामिल अपराधियों के करीब पुलिस पहुंच चुकी हैं और जल्द कामयाबी मिलने के आसार हैं । हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसएसपी मनु महाराज की रंगदारी सेल की टीम और पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ,पालीगंज इंस्पेक्टर अरूण कुमार ,दुल्हिनबाजार ,थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ,रानीतलाब थानाध्यक्ष-शशि कांत और खिड़ी मोड़ थानाध्यक्ष छानबीन और छापेमारी में जुटे रहें । एसएसपी मनु महाराज ने मामले को लेकर एसआईटी गठित किया हैं ।
9 एमएम पिस्टल और देशी कट्टा से मारी गोली
अपराधियों ने पुरी दिल-दिमाग़ से रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार भूषण की हत्या का टारगेट बना रखा था। यहीं वजह हैं की घात लगाएं अपराधी अमित के हर गतिविधियों पर नजर रखें हुये थे। जैसे ही अमित के मोबाइल पर धरहारा निवासी, दोस्त चंदन कुमार का फोन आया की अमित स्टेज से उतरकर अपने दोस्त को छोड़ने जानें लगा। गांव के ही पुल के समीप ही गाड़ी पार्किंग हो रहीं थी कि एक अपराधी ने रालोसपा नेता अमित के सीने में 9 एमएम पिस्टल से सटाकर गोली मार दिया । इसके बाद भगदड़ मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे । इसके बाद पुनः आकर तीन अपराधियों ने अमित के शरीर में ताबड़तोड़ चार और गोलियां मारी । पोस्टमार्टम में अमित के शरीर में से 9 एमएम का बुलेट और.315 बोर का बुलेट मिला हैं । वहीं जो पूर्व सैनिक जख्मी हुआ हैं उसे भी अपराधियों ने देशी कट्टा से गोली मारकर जख्मी कर दिया हैं ।
पहली बार बैठा था गांव में सूर्य भगवान की प्रतिमा
खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के मेरा गांव निवासी अमित कुमार भूषण उर्फ टूटू, काभी मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था। अपने 32 वर्ष की आयु में अमित ने सक्रियता से राजनीति और समाज सेवा का काम किया । अमित कुमार भूषण ,जिला परिषद का चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहा था। मुखिया का भी चुनाव लड़ा था। इसके बाद वह रालोसपा पार्टी ज्वाइन किया और पालीगंज का प्रखंड अध्यक्ष बना। मेहनत के बल पर अमित कुमार सिर्फ प्रतिष्ठा ही नहीं कमाया बल्कि एक स्कॉर्पियों, एक ऑटो और एक बस का भी मालिक बन गया ।
खिड़ी मोड़ थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेरा गांव घनी आबादी वाला गांव हैं ।इस गांव में सबसे अधिक संख्या भूमिहार, दूसरे स्थान पर महतो(कुशवाहा) और तीसरे स्थान पर यादव जाति का हैं । सभी में अमित को सम्मान मिलता था। यहीं कारण है की छठ पूजा समिति का अध्यक्ष अमित कुमार भूषण उर्फ टूटू को बनाया गया था। गांव में पहली बार छठ पूजा के अवसर पर सूर्य भगवान के प्रतिमा बैठाया गया था। गांव वाले के सहयोग से अमित के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । भगवान सूर्य का अस्त अर्ग सम्पन्न होते ही रालोसपा नेता अमित कुमार का जिंदगी हमेशा -हमेशा के लिए अस्त हो गया ।
केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने सिर्फ दिया आश्वासन ,मेरे बेटे ने दे दी उनके पार्टी के लिए जान
मृतक रालोसपा नेता अमित कुमार भूषण की हत्या की खबर सुनते ही केन्द्रीय मंत्री सह रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, मृतक के घर पहुंचे और राज्य सरकार पर प्रहार करते हुये कहां की हमारे पार्टी के चार सदस्यों की हत्या हो चुकी हैं ।क्या यहीं नीतीश कुमार की सुशासन हैं । इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा तो समाचार के सुर्खियों में छा गये ।इन दिनों उपेन्द्र कुशवाहा का नीतीश कुमार से छत्तीस का आकड़ा चल रहा हैं । मृतक के पिता ब्रजभूषण और भाई अवनीत कुमार ने कहां की केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा सिर्फ आश्वासन देकर चले गये। जबकि मेरा बेटा अमित कुमार भूषण ,उनके पार्टी के लिए अपनी जान तक दे दिया ।अब आप ही बताएं क्या आश्वासन से पेट भरता हैं ,शिक्षा और जीवन यापन के लिए रोजगार जरूरी हैं ।क्या कोई मुंह खोलकर मांगे गा तब उसे दिया जाएगा । अमित कुमार अपने पीछे एक 11 वर्षीय पुत्र और 4 वर्षीय पुत्री छोड़ गया हैं ,क्या पार्टी का कोई फर्ज नहीं बनता ।ऐसी स्थिति में मेरा परिवार का अब कोई सदस्य राजनीति में नहीं जाएगा ।
एसएसपी की टीम और डीएसपी करते रहें छानबीन और छापेमारी
एसएसपी मनु महाराज ने रालोसपा नेता अमित हत्याकांड में सीटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया हैं । पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे और रंगदारी सेल के तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी और सिपाही मृतक के गांव में जाकर छानबीन किया ।पूछताछ कर कई सुराग हासिल किया हैं । अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गयी हैं । पुलिस सुत्रों की मानें तो एसएसपी मनु महाराज जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे ।
No comments:
Post a Comment