पुलिस कर रही मामले की पड़तालए विकास नगर में सप्ताह में दूसरी घटना
लखनऊ। राजधानी में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने में संकोच नहीं महसूस कर रहे हैं। विकास नगर इलाके में एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की हत्या कर दी गयी और उनके शवों को किनारे लगा दिया गया। ताजा मामला अभी प्रकाश में आया है जहां बदमाशों ने कमरे में घुस कर एक चाऊमीन दुकानदार की किसी तेज धार दार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गये साथ ही कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया। कमरे में खून से लथपथ पड़े शव की सूचना पुलिस को पड़ोसियो ंने पुलिस को दिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लिया। जानकारी पाकर मृतक का एक भाई मौके परपहुंचा और शव की शिना त किया। पुतिल ने शव को अपने कब्जे मे लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शव कई दिनो ंपुराना प्रतीत होता है।
तीन वर्षीय अनिल पुत्र राम उग्र मूल रुप से जनपद गोण्डा का रहने वाला था। मौजूदा समय में वह 957-60 सबोैली गांव विकास नगर में किराये पर रहता था। मृतक के भाई का नाम लल्लू पुत्र गणेशी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने अनिल की हत्या किसी धारदार हथियार से कर के शव को कमरे में फर्श पर डाल कर कमरा बाहर से बंद कर फरार हो गये। कई दिनों तक अनिल के कमरे के बाहर न दिखायी देने पर पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिसको दिया।सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे कादरवाजा खोला और देखा कि खून से लथपथ शव कमरे के फर्श पर पड़ा था। शव मिलने की जानकारी अनिल के चचेरे भाई लललू को हुई तो वह मौके पर पहुंच गया और शवकी शिना त अनिल पुत्र राम उग्र आयु 30 वर्ष के ेरुप में किया। पुलिस ने बताया कि अनिल का शव कई दिनों पुराना प्रतीत होता है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।मृतक के भाई लल्लू ने बताया कि अनिल मूल रुप से जनपद गोण्डा का रहने वाला था वह यहां किराये के मकान सबोली में रहता था। अनिल की शादी नहीं हुई थी। वह किराये पर रह कर चाऊमीन का ठेला लगाता था। हालांकि पुलिस ने अनिल की स्वाभाविक मौत होने की आशंका जतायी है पुलिस का कहना हेै कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो जायेगी।
Post Top Ad
Wednesday 14 November 2018
घर में घुस कर चाऊमीन दुकानदार की हत्या, खून से लथफत शव फर्श पर मिला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment