मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत को अपनी आनेवाली फिल्म ’माणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स पर पूरा भरोसा जताया है। कंगना ने एक बयान में कहा, “’माणिकर्णिका’ हमारे लिए एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है और हमारे वीएफएक्स टीम प्राइम फोकस जैसा काम कर रही है जो असाधारण है। हमें हमारे टीजर में वीएफएक्स के लिए जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हमारी वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) टीम समय के अंदर काम को पूरा करने के लिए जिस जुनून और समर्पण के साथ मेहनत कर रही है वो अनुकरणीय है।“
कंगना ने कहा, “हमारे हाथों में कुछ खास है। हम फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हैं, लेकिन हमें अभी बहुत काम पूरा करना है।“
जी स्टूडियो और कमल जैन द्वारा निर्मित, ’मणिकर्णिका : द रानी क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन राधाकृष्ण जगरलामुडी ने किया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment