विधायक ने किया पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन
गोरखपुर । चरगाँवा विकास खंड अंर्तगत ग्राम पंचायत एकला नंबर दो टोला हतवा मे आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर एवं गोपाष्टमी के अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा०सत्येन्दर सिन्हा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने गौ माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सम्मानित पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के साथ-साथ पशुपालन करके अच्छी आय की जा सकती है उत्तर प्रदेश सरकार पशुपालन विभाग के द्वारा पशुपालकों के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रहे हैं उन योजनाओं को संज्ञान में लेकर उसका लाभ लेने की आवश्यकता है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गो संवर्धन कार्यक्रम 2018 योजना के अंतर्गत गोपाष्टमी के अवसर पर भारतीय गो वंशीय पशुओं का दूध दोहन प्रतियोगिता करा कर उन पशुपालकों को नंद पुरस्कार से सम्मानित कर उनका उत्साह बर्धन कर पशुपालन के प्रति रूझान बढ़ाने की योजना है, समय से टिकाकरण करवाते रहने की आवश्यकता है, कम से कम प्रिमियम भुगतान कर पशुओं का बीमा हो रहा है बीमा करवाने की आवश्यकता है जिससे विषय परिस्थितियों में सहयोग मिल सके। कार्यक्रम मे भारतीय जीवन जन्तु कल्याण बोर्ड के मानद राज्य जीव जंतु कल्याण अधिकारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) अमरनाथ जायसवाल ने कहा पशु पालको को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पशुओ पर किसी भी तरह की क्रूरता न हो। पशु क्रूरता दण्डनीय अपराध है। कार्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, डा० डी०के०शर्मा, डा० संजय श्रीवास्तव,रामानंद यादव,श्रीभागवत निषाद,बलराम तिवारी, मुकेश, दीपक,सहित कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment