लखनऊ में आए रेलमंत्री पीयूष गोयल को कर्मचारियों ने खदेड़ा, गमला फेंककर मारा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 16 November 2018

लखनऊ में आए रेलमंत्री पीयूष गोयल को कर्मचारियों ने खदेड़ा, गमला फेंककर मारा

लखनऊ। लखनऊ कार्यक्रम में आए रेलमंत्री पीयूष गोयल को रेल कर्मचारियों ने खदेड़ लिया। इस दौरान धक्कामुक्की, अभद्रता और हाथापाई से कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। हंगामे की शुरुआत रेलमंत्री के उस बयान से हुई जिसमें रेलमंत्री ने यूनियन पर रेल कर्मियों को गुमराह करने का आरोप लगाया। इसके बाद धक्कामुक्की, नारेबाजी और हंगामे का दौर शुरू होकर काफी देर तक चलता रहा।

इसी बीच भीड़ में से किसी कर्मचारियों ने रेलमंत्री की ओर गमला उछाल दिया जिससे उन्हें मामूली चोट आई और वह सिर सहलाते हुए देखे गए। इस गमले से उनके सुरक्षाकर्मी पंकज शुक्ल को भी चोट आई। रेल मंत्री पीयूष गोयल यहां रेलवे स्टेडियम में अधिवेशन में शामिल होने आए थे लेकिन उनके भाषण के बाद कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की। इस दौरान रेलकर्मचारियों की धक्कामुक्की से बचते हुए मंत्री को भागना पड़ा। अधिवेशन में संबोधन के दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि यूनियन लोगों को बहका रही है। यह युवाओं को गलत राह पर ले जा रही है। गोयल के इस बयान के बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। यूनियन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और अफरातफरी के बीच कार्यक्रम से रेल मंत्री को भगा दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad