पिहानी।हरदोई। कल रात शाम समय करीब पांच बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पाली निवासी अरवाज पुत्र इजाहर के पैर में गोली लगी है।घायल आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी से हरदोई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल व्यक्ति शाहबाद और पाली में लूट की घटनाओं का वांछित अपराधी रहा और टड़ियावां कोतवाली में भी भा०दं०सं० एक्ट 1860की धारा 419,420 के तहत पंजीकृत अभियोग में नामजद अभियुक्त है।आरोप ये भी बताया गया है कि पूर्व में क्षेत्रीय विधायक के बेटे को भी दे चुका था धमकी।मुखबिर की निशानदेही और सूचना पर कोतवाली पिहानी प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी व हमराही दरोगा हरिकेश,राकेश यादव व राजेश यादव कोतवाली पिहानी सीमांत पर घेराबंदी के लिए पहुंचे उधर कोतवाली टड़ियावां पुलिस व गोपामऊ चौकी प्रभारी हमराही पुलिस बल के साथ जैसे ही मुखबिर की निशानदेही पर सरैंया तिराहे पर पहुंचे वैसे ही अपराधी बदमाश ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की।भागते हुए अपराधी बदमाश पर पुलिस ने चलाई गोली।
Post Top Ad
Sunday, 11 November 2018
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली, जिला अस्पताल रेफर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment