भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे:- नागेंद्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 10 November 2018

भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे:- नागेंद्र

उरई। 2019 में होने वाले आम लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने आगामी कार्यक्रमों का पूरा खाका तैयार कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की मंशा से आने वाले समय मंे जो कार्यक्रम निर्धारित किये गये उनमें जोश खरोश के साथ शामिल होने के निर्देश आज शनिवार को आयोजित बैठक में दिये।
भाजपा की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आहूत बैठक में मुख्य अतिथि रामकिशोर साहू क्षेत्रीय महामंत्री, सह संयोजक लोकसभा राजेश सिंह सेंगर, कानपुर विस्तारक कौशल महाराज, जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, सांसद भानुप्रताप वर्मा की मौजूदगी में स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज सभागार में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने जहां जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 1509 बूथों का 18 नवंबर क हर हाल में गठन करने के निर्देश दिये तो वहीं मतदाता पुनरीक्षण अभियान में पूरी सक्रियता से जुटने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी समय में पार्टी हाईकमान द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि सभी पदाधिकारी ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी हाईकमान ने जो कार्यक्रम तैयार किये हैं वह लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। ऐसे कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संपन्न कराने के बाद ही लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को विजय श्री का वरण कराने की अहम जिम्मेदारी भी हम सभी की होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने साफ किया कि जब तक लोकसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाते तब तक विश्राम संभव नहीं हैं। यदि हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की दूसरी बार केंद्र में सरकार बनने से कोई ताकत रास्ता नहीं रोक सकती। बैठक में अनिल याज्ञिक, किशोरी लाल राजपूत, रविन्द्र सिंह हसनपुर, भगवती शरण शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, विनोद गुर्जर, बृजभूषण कुशवाहा, अरविंद चैहान, राघवेंद्र सिंह कालपी, पूजा सिंह सेंगर, अवध शर्मा बब्बा, नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा, माधौगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, मोटर साइकिल जिला संयोजक सुदामा दीक्षित, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय त्रिपाठी सहित अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad