गौशाला में अवैध कब्जे का एसडीएम तहसीलदार ने किया निरीक्षण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 10 November 2018

गौशाला में अवैध कब्जे का एसडीएम तहसीलदार ने किया निरीक्षण

कालपी/उरई। गौशाला मे अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।शनिवार को तहसीलदार सालिकराम के साथ उपजिलाधिकारी ने मौके का स्थलीय निरीक्षण करके प्रभावी कदम उठाये। राजस्व बिभाग की टीम की दस्तक को देखकर अतिक्रमणकारियों मे खलबली मच गई।
गौरतलब हो कि गौशाला में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत समिति के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला से की थी। जिला गौशाला समिति कालपी के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया था कि कालपी नगर के मोहल्ला आलमपुर में स्थित समिति की प्राचीन गौशाला में मोहल्ले का ही एक व्यक्ति अवैध कब्जा किये है। फलस्वरूप गायों को बांधने में दिक्कत हो रही है। शिकायत को गंभीरता से लेकर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार सालिकराम तथा राजस्व टीम के द्वारा जांच करते हुये गौशाला परिसर से अनाधिकृत कब्जा हटाने के निर्देश दिये हैं। प्रशासन के द्वारा सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कवायद तेज कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad