भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 10 November 2018

भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोंच/उरई। भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक गल्ला मंडी परिसर में राम प्रकाश दादा कैथी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बैठक के बाद उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह को चार सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमे तहसील कोंच में अन्ना जानवरों पर शासन द्वारा गौशाला बनवायी जाए जिससे किसानो की रबी की फसल को बचाया जा सके जिले में बिधुत बिभाग द्वारा किसानो को निजी नलकूपों के कनेक्शन तुरन्त दिए जाएँ जिससे किसान अपनी फसल में सिचाई व बर्षा कर सकें ग्रामीण क्षेत्रो की सड़को को शीघ्र बनबाया जा सके जिससे किसान अपना माल लेकर मंडी आ जा सकें घमुरी से वोहरा बरोदा कला कुँअर पुरा रोड और गोरा संपर्क मार्ग को ठीक कराया जा सके सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल से किसानांे को खाध बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे तहसील का किसान काफी परेशान है अतः क्रय केंद्र शीघ्र खुलबाया जाये ज्ञापन देते समय भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह। जादौन डा. केदार नाथ सिमिरिया, द्वाजेंद्र सिंह बड़ागांव, ब्रजेश सिंह राजपूत, रामकुमार पटेल, डा. भगवानदास मास्टर. करणवीर सिंह. लल्ला भइया दिरावटी, मोहन सिंह धनोरा, गनेश राम पटेल पड़री, रघुराज सिंह पड़री, प्रताप सिंह पटेल दाड़ी और चतुर सिंह पटेल तहसील अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad