बिलग्राम हरदोई :- नगर क्षेत्र के मोहल्ला खत्राना में सोमवार शाम चार बजे एक व्यक्ति ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली जिससे वह बुरी तरह झुलस गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पुत्र रघुनाथ उम्र 40 वर्ष निवासी मोहल्ला खत्राना आये दिन शराब पीकर मोहल्ले वासियों को गालीगलौज करता था जिससे मोहल्ले वासी काफी परेशान रहते थे आज उसने पीकर दूसरो को परेशान न कर के बल्कि खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली जिससे वो बुरी तरह झुलस गया पडोसियों ने देखा तो डायल हंड्रेड को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे पवन को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया जहा पर डाक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया बाद में उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया बताया गया कि पवन की दो बेटी हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है पत्नी की पहले ही म्रत्यु हो चुकी है पवन के जल जाने से उनकी बेटी काफी चिंतित है/
Post Top Ad
Monday, 12 November 2018
बिलग्राम,नशे में धुत शराबी ने तेल छिड़क कर खुद को लगाई आग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment