फर्रुखाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने माघ मेला श्रीरामनगरिया व विकास प्रदर्शनी के आयोजन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बार मेला परिसर में जो भी गंदगी फैलाता मिल गया तो उस पर जुर्माना किया जायेगा।
डीएम ने कहा पिछली वर्ष से भी बेहतर व्यवस्था इस बार माघ मेले में करने की तैयारी है। उन्होंने मेले के लिये पेय जल, विधुत व्यवस्था, ध्वनि व्यवस्था, फोटोग्राफी, बेरीकेटिंग, टीन, शौचालय, सीसी टीवी कैमरा, वाहन ठेका, मनोरंजन ठेका आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ठेके के लिये विज्ञप्ति का प्रकाशन होने के 20 दिन के भीतर टेंडरों पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने पांचाल घाट पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था के लिये मेला परिसर में एलईडी व सोलर लाइट लगाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी से मेला परिसर में गंदगी फ़ैलाने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी महीने में मेले के लिये समतलीय करण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। इसके साथ ही एसपी संतोष मिश्रा ने मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिये तत्काल पुलिस बल भेजने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने फाइलेरिया दिवस के सम्बन्ध में कार्य योजना पर भी समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीडीओ अपूर्वा दुबे, एएसपी त्रिभुवन सिंह, अपर जिलाधिकारी भानू प्रताप यादव, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर अमित असेरी, डाॅ0 रामकृष्ण राजपूत, अरूण प्रकाश तिवारी ददुआ, अनिल मिश्रा, सुरेश सोमवंशी, संदीप दीक्षित, पप्पू मियां वारसी, बाॅबी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Tuesday 13 November 2018
पांचालघाट पर लगने वाले माघ मेला की तैयारी बैठक सम्पन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment