दीया जला दीवाली मनाएंगे ट्रंप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 8 November 2018

दीया जला दीवाली मनाएंगे ट्रंप

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते दीवाली मनाएंगे। व्हाइट हाउस के मुताबिक ट्रंप अगले मंगलवार को अपने ऑफिस में दीवाली मनाएंगे। इससे पहले दीवाली के मौके पर ट्रंप ने लोगों को शुभकामनाएं दी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, ”राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले मंगलवार को अपने ओवल ऑफिस में दिया जला कर दीवाली मानाएंगे।” इससे पहले दिवाली के अवसर पर ट्रंप ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोशनी का पर्व दीपावली, दोनों ही देशों भारत और अमेरिका के लिए अपनी दोस्ती मजबूत करने का खास अवसर लेकर आई है।

उन्होंने अमेरिका के विकास में भारतीय-अमेरिकियों के ‘असाधारण’ योगदान का भी उल्लेख कते हुए उनकी सराहना की। बुधवार को जारी विशेष दीवाली संदेश में ट्रम्प ने कहा, ‘दीवाली भारत और अमेरिका के बीच मित्रता के बंधन को दर्शाने का एक विशेष अवसर है।’

उन्होंने कहा,’हमारे देश की ताकत बढ़ाने और सफलता में भारतीय-अमेरिकियों के असाधारण योगदानों की हम सराहना करते हैं। व्यापार एवं उद्योग, सार्वजनिक सेवा, शिक्षा, वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियां दीवाली के प्रति हमारी अमेरिकी विशेषता और भावना को दर्शाती रही हैं।’

उन्होंने कहा कि दीवाली हिंदुओं, सिखों, जैनों और बौद्धों द्वारा दिया गया एक आनंदपूर्ण और आध्यात्मिक अवसर है. इस अवसर पर दीये की रोशनी दीवाली के वास्तविक अर्थ का प्रतीक है, जो अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad