हरदोई।नेकी की दीवार”मैं हूं ,क्योंकि हम हैं”*की भावना लेकर अनवरत वर्षों में रविवार के दिन जरूरतमंदों हेतु उपयोगी सामानों का एकत्रीकरण करके जिला चिकित्सालय के पास बने कार्यालय में सचिन मिश्रा व उनकी टीम द्वारा जो काम किया गया, वह समाज के लिए आईना ही नहीं बल्कि समाज के कई लोगों ने इसमें अपनी सेवाएं देकर जरूरतमंदों का की दुआएं ले रहे हैं। इसी क्रम में आज भी रविवार के दिन कपड़ों से लेकर अन्य सामान को लगाया गया, जिसमें जरूरतमंदों ने अपने-अपने रुचि के मुताबिक चीजों को लेकर दुआएं दी। समाजसेवी अध्यापक सचिन मिश्रा व उनकी टीम द्वारा किए गए मानवीय कार्य की तहे दिल से सराहना की जाती है। समाज के हर तबके के लोगों के पास स्वयं के लिए निष्प्रयोज्य कपड़े व अन्य सामान नेकी की दीवार में लोगो देते हैं और जरूरतमंद इसे अपनी रुचि के अनुसार ले जाते हैं जिसमें कोई रोक टोक नहीं है। लोगों को हीन भावना भी महसूस नहीं होती है।
जैसे जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे ही लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।आज भी लगभग 200 से अधिक लोगों ने कपड़े प्राप्त किये ।कुछ बच्चों ने बैग इत्यादि प्राप्त किये।आज इस अवसर पर *नेकी की दीवार परिवार* के *रमन भसीन, श्रवण मिश्र राही, देवेश पाण्डेय, अनिल दीक्षित, विनय पाण्डेय, गौरव मिश्र,, हरिओम त्रिवेदी, आशीष शुक्ल, बिनीत श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, उदित सिंह, पीयूष बाजपेई* आदि सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।इस परिवार की मूल भावना *मैं हूँ क्योंकि हम हैं* की है और इस *नेकी की दीवार परिवार* के *255 सदस्य* इसी मूल भावना पर काम कर रहे है।जरूरतमंद अपनी रुचि अनुसार सामान प्राप्त कर यही दुआ देते हैं कि परमपिता इन सबको इतनी सामर्थ्य प्रदान करे, जिससे ये सब सदैव समय पर जरूरतमंदों की सेवा करते रहे।
Post Top Ad
Sunday, 11 November 2018
नेकी की दीवार ने लगाया जरूरतमंदों हेतु दैनिक उपयोग की चीजों का मेला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment