तेजाब डाल कर युवक को जख्मी करने वाली लड़की गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 8 November 2018

तेजाब डाल कर युवक को जख्मी करने वाली लड़की गिरफ्तार

सुल्तानपुर—- ज्वलन शील पदार्थ डाल कर युवक को मौत के मुंह में धकलने  वाली लड़की को लगभग दस माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखो के पीछे पहुंचा दिया ,।

क्या था मामला—-

28 नवम्बर की रात मोतीगरपुर  के डोमन पुर के रहने वाले पवन सिंह पुत्र मनोराज सिंह  के लिये वह काली रात निकली जिसने उसकी  जिंदगी को बर्बाद कर दिया वह खूबसूरत चेहरा शायद अब उसके जिंदगी में दुबारा नही आ पायेगा जिसको एक लड़की ने ज्वलनशील पदार्थ डाल कर बर्बाद कर दिया ,बताया जाता है कि 28 नवम्बर 2017 को पवन सिंह अपने घर पर सो रहा था कि रात के लगभग 2 बजे गांव कि लड़की ललिता विश्वकर्मा पुत्री जिया लाल वर्मा ने सोये हुए पवन के ऊपर तेजाब डाल दिया चेहरा और शरीर पर पड़े तेजाब से पवन की चीख इतनी भयानक निकली की घर के लोग उठ कर पवन की तरफ दौड़ पड़े तब तक ललिता भग गई शरीर पर पड़े तेजाब से पवन का चेहरा पूरी तरह झुलस चूका था पवन की हालत देखकर पहले परिजनों ने सामुदायिक केंद्र ले गए  जहाँ डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जिला चिकित्सालय पहुचने पर पवन की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया कई दिनतक ट्रामा सेंटर में पवन अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था इलाज में इजाफा न होने पर परिजनों ने चंडीगढ़ ले गए लगभग सात माह पवन का इलाज होने के बाद वह अपने आप को ठीक महसूस कर रहा है ।

परिजनों ने दी थी तहरीर—–

   जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि  पवन सिंह के परिजनों ने तत्काल सम्बंधित थाने में तहरीर नही दिया था पवन सिंह के स्वास्थ्य में जब थोड़ा सुधार हुआ तो परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया लेकिन गिरफ्तारी होने में देरी हो रही थी तब परिजनों ने न्यायालय की शरण लिए माननीय न्यायालय ने अभियुक्ति की जल्द गिरफ्तारी के साथ कुर्की का आदेश दे दिया जब कुर्की के आदेश की पुलिस ने अभियुक्ति  के घर चस्पा किया तो अभियुक्ति ललिता पुलिस की गिरफ्त में आ गई जिसको मोतिगरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

इलाज के लिये मदद की गुहार—-

अपने ऊपर हुए एसिड अटैक  से झुलसे पवन सिंह  चेहरे की सर्जरी के लिये सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर अपने विधान सभा क्षेत्र के विधायक से मिलकर आर्थिक सहायता के लिये फरियाद कर रहा है देखना है मुख्यमंत्री कोष से पवन सिंह को सहायता मिलती है य स्थानीय विधायक जी से ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad