लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार अब परिषदीय स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटने के अपने दावों को जुमला साबित कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विपक्षी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं पर उलूल-जुलूल बयानबाजी कर लोकतंत्र को तार-तार कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार गरीबों के प्रति हमदर्दी दिखाने का थोथा नाटक कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद पिछले शैक्षिक सत्र में ही परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए ऊनी स्वेटर दिये जाने का न सिर्फ निर्णय लिया था बल्कि हर मंच से जोर-शोर से गरीबों के प्रति हमदर्दी दिखाने का नाटक किया, जिसका खुलासा पिछले वर्ष ही हो गया था जब प्रदेश के परिषदीय स्कूली बच्चों को पूरी तरह स्वेटर नहीं मिल पाया, रही सही कसर इस वर्ष पूरी हो गयी जब सरकार ने 31 अक्टूबर तक सभी परिषदीय स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण की प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा की और 15 नवम्बर बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रदेश में मात्र 27 प्रतिशत ही परिषदीय स्कूलों में स्वेटर वितरण हो सका है। खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में मात्र 37 प्रतिशत स्कूलों में स्वेटर वितरण हो पाया है। प्रवक्ता ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छोटे-छोटे स्कूली बच्चे ठण्ड में बीमार हो रहे हैं और सरकार गरीबों के प्रति हमदर्दी दिखाने का थोथा नाटक कर रही है।
श्री सिंह ने कहा कि वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन को प्रदेश में न घुसने देने की अलोकतांत्रिक चुनौती दे रहे हैं। विडम्बना यह है कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत देकर सत्ता में बैठाया था और वही भाजपा की सरकार आज प्रदेशवासियों और गरीबों की जान पर आफत बन चुकी है।
Post Top Ad
Friday, 16 November 2018
गरीबों के प्रति हमदर्दी दिखाने का थोथा नाटक कर रही है भाजपा सरकार : कांग्रेस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment