Flipkart Diwali 2018 सेल: मोबाइल, टैबलेट, होम अप्लायंस पर मिल रही बंपर छूट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 1 November 2018

Flipkart Diwali 2018 सेल: मोबाइल, टैबलेट, होम अप्लायंस पर मिल रही बंपर छूट

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल की शुरूआत आज से हो रही है। सेल 5 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान यूजर्स को मोबाइल, टैबलेट, होम अप्लायंस, फैशन प्रोडक्ट्स और दूसरी चीजों पर बंपर छूट मिल रही है। वहीं जिन लोगों के पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है उन्हें अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है। सेल के दौरान एपल और गूगल जैसे फ्लगैशिप स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील है।

पिक्सल 2 XL की अगर बात करें तो फोन पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट है जहां फोन की कीमत 45,900 रुपये रखी गई है। वहीं पुराने आईफोन 7, आईफोन 6S, आईफोन SE पर भी बंपर छूट की सुविधा है। सेल के दौरान आईफोन XR, आईफोन SX को भी यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर की मदद से खरीद सकते हैं।

गूगल पिक्सल 2 XL 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जहां फोन की कीमत 45,499 रुपये रखी गई हैं। 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत सेल के दौरान 60,000 रुपये है। पिछले साल फ्लैगशिप में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो अभी तक किसी एंड्रॉयड फोन में दिया गया है बेस्ट कैमरा है। फोन बेजेल लेस डिस्प्ले के साथ आता है वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है।

बता दें कि पिक्सल 2XL माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। वहीं पिक्सल 2 सीरीज जैसे ही लॉन्च हुआ था यूजर्स ने स्क्रीन बर्न को लेकर शिकायत करना शुरू कर दिया था।
एपल आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 58,999 रुपये जहां पहले इसकी कीमत 59,900 रुपये थे। यूजर्स इस दौरान 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं तो वहीं मास्टर कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी। वहीं जो यूजर्स इस दौरान एक्सिस बैक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगा।

वहीं एपल आईफोन 6S की के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में पुराने A9 चिप का इस्तेमाल किया गया है। एपल आईफोन SE के 32 जीबी वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। किसी आईफोन का ये सबसे सस्ता दाम है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 45,990 रुपये है। फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 पहला स्मार्टफोन था एड्ज टू एड्ज इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad