नई दिल्ली। गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL आज से भारत में सेल के लिए मिलने लगेगें फोन की शुरूआती कीमत 71,000 होगी। यूजर्स पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL को फ्लिपकार्ट, ऑनलाइन और ऑफलाइन की मदद से खरीद सकते हैं। गूगल पिक्सल 3 सीरीज में डुअल फ्रंट कैमरा है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन को पहले से ही लोग प्रीबुक कर चुके हैं जिसकी शुरूआत 11 अक्टूबर से हो गई थी। बता दें कि यूजर्स इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स की मदद से भी खरीद सकते हैं। गूगल पिक्सल 3 की कीमत 71,000 रुपये जो 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ आता है तो वहीं 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 80,000 रुपये है। गूगल पिक्सल 3 XL के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को रिटेल में 83,000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है तो वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है।
नए पिक्सल 3 सीरीज के साथ गूगल होम मिनी स्पीकर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन रिटेलर महेश टेलीकॉम की मानें तो यूजर्स अपने पुराने पिक्सल और नेक्सस डिवाइस को भी ऑफलाइन स्टोर्स पर एक्सचेंज कर सकते हैं लेकिन ये 7 नवंबर से पहले करना होगा। अगर यूजर ऐसा करने में सफल होते हैं तो उन्हें भी मुफ्त में गूगल होम मिनी स्पीकर दिया जाएगा। इसके साथ HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिल रही है जो 18 महीने के लिए होगी।
गूगल पिक्सल 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर काम करता है। दोनों फोन 8 मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरा और 21.2 मेगापिकस्ल के रियर कैमरा के साथ आते हैं। स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है तो वहीं फोन में 4 जीबी रैम है। डिस्प्ले के मामले में गूगल पिक्सल 3 में 5.5 इंच का फुल HD+ फ्लेसिबल OLED डिस्प्ले की सुविधा दी गई है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। वहीं फोन की बैटरी 2915mAh की है। पिक्सल 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 का है। फोन की बैटरी 3430mAh की है।
दोनों स्मार्टफोन्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है जो HDR को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में Wi-Fi 2.4GHz + 5.0GHz 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0 + LE, NFC, गूगल कास्ट, GPS, और GLONASS दिया गया है।

No comments:
Post a Comment