Gopashtami Messages, Wishes, Shayari, Status, Slogans, Quotes, Hindi, WhatsApp,
*****
गाय के शरीर में सभी
देवी देवता निवास करते हैं
ऋषि मुनि निवास करते हैं
नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं
इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की
सेवा का फल मिल जाता है।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Gopashtami HD Images, Wallpaper, Pictures, Photos
Gopashtami Messages, Wishes, Shayari
*****
जिनके नहीं हैं नाम, उनके नाम बनेंगे
हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे
ब्रह्मंड के सब देवता, गौ में समाये हैं
तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
नंदा सुनंदा अब किसी का नाम नहीं है
गौ धूलि- गौ बेला की सुबह शाम नहीं है
जिसको कहा था कामधेनु हमने किसी दिन
उस गाय का अब कौड़ियों में दाम नहीं है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
स्वभाव धर्म सभ्यता, को भूल बैठे है
जड़ों की आज भव्यता, को भूल बैठे है
कि कृष्ण जिसके लिए, स्वर्ग से चले आये
उसी की आज दिव्यता को भूल बैठे है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Gopashtami Messages, Wishes, Shayari
*****
ये पथ भुलाओगे, किस छोर चले जाओगे
जमीं को अपनी, किधर छोड़ चले जाओगे
युगों युगों से हमें, जिसने पाला पोसा है
वो गाय भूल के, किस ओर चले जाओगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
उठो-उठो गौ भक्त साथियों
गौ भक्ति धर्म हमारा
सबको जोड़े गौ सेवा से
ये जीवन लक्ष्य हमारा
हैप्पी गोपाष्टमी
*****
गाय गंगा और गीता
यह हैं माँ सम्मान
इनके कारण ही
भारत का विश्व में
मान सम्मान
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Gopashtami Status, Slogans, Quotes
जो गौ माता को पशु मानता है, वह संसार का सबसे बड़ा पशु हैं। हैप्पी गोपाष्टमी।
*****
जिस स्थान पर गाये रहती है, उससे काफी दूर तक का वातावरण शुद्ध एवं पवित्र रहता है। हैप्पी गोपाष्टमी।
*****
हर एक मंगल कार्य की शुरुआत, गौ पूजन के साथ। अगर ऐसा हो विश्वास, तो फिर घबराने की क्या बात। हैप्पी गोपाष्टमी।
*****
जिन लोगों के पास श्रद्धा का आसरा नहीं, और गायों से प्रेम नहीं हैं। उस व्यक्ति को पूजा जप, तप, यज्ञ फल कभी प्राप्त नहीं होता। हैप्पी गोपाष्टमी।
*****
गौ रक्षा हिन्दू का कर्त्यव ही नहीं बल्कि परम कर्त्यव हैं क्योंकि हम्म हमेशा गौ-माता के उपकारों के ऋणी रहेंगे। हैप्पी गोपाष्टमी।
Gopashtami Katha Pujan Vidhi | गोपाष्टमी कथा एवं पूजन विधि
Gopashtami Messages, Wishes, Shayari, Status, Slogans, Quotes, Hindi, WhatsApp
*****
The post Gopashtami Messages, Shayari, Wishes, Status, Slogans, Quotes appeared first on AjabGjab.
No comments:
Post a Comment