रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी में बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले 10 लुटेरे उन्नाव में गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी में बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले 10 लुटेरे उन्नाव में गिरफ्तार

उन्नाव। लूट जैसी बड़ी घटना करने की योजना बना रहे दस कुख्यात अभियुक्तों को आईजी रेन्ज की स्वाट टीम व गगांघाट पुलिस टीम ने सयुंक्त रूप् से मिलकर गिरिफ्तार कर लिया।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी जिले में लूट जैसी बडी घटना को अन्जाम देने वाले दस कुख्यात अभियुक्तों को आईजी रेन्ज की स्वाट टीम निरीक्षक सुधीर त्यागी,उप निरीक्षक एनुददीन,का0 रोहित शर्मा,का0 मो0समीम,का0 आनन्दमणि सिंह,का0 रामनिवास व गगांघाट प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अरिवार,वरि0 उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह,का0 अनिल कुमार,का0 सुनील कुमार ने सयुंक्त रूप् से गगांघाट कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्रखर महराज विद्यालय को जाने वाले मार्ग तिराहा गगांबैराज रोड के पास से घेराबन्दी करते हुए गिरिफ्तार कर लिया।

पकडे गए कुख्यात अभियुक्त गण कल्लू दर्जी पुत्र कासिम निवासी दर्जिन पुरवा थाना हरचन्द्र पुर जनपद रायबरेली,मोनू उर्फ अतीक पुत्र जमील निवासी मोहल्ला कमली का तालाब बछरावा थाना बछरावा जनपद रायबरेली,मो0 सोनू उर्फ शानू उर्फ टीबीसीडी पुत्र खलील अहमद निवासी मराजगंज रोड पानी की टंकी के सामने कस्बा बछरावा थाना बछरावा जनपद रायबरेली, ओमप्रकास उर्फ बाबा पुत्र शम्भू प्रसाद यादव निवासी पूरे गनेशी का पुरवा शमशेर गंज थाना हरचन्द्र पुर जनपद रायबरेली,दीपक लोहार पुत्र स्व0 सहदेव लोहार निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बछरावा जनपद रायबरेली, अनूप सिंह पुत्र शिवमोहन सिंह निवासी अधौरा थाना बछरावा जनपद रायबरेली,मो0 सलमान उर्फ शानू पुत्र इखलाख अली निवासी173 तिलियाकोट थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली,प्रमोद गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र शिवकुमार गोस्वामी निवासी इ-22मलिकमउ कालोनी थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली,महेश गुप्ता पुत्र स्व0 हीरालाल गुप्ता निवासी म0न0 इ 22 मलिकमउ कालोनी थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली व शानू उर्फ मो0 इरशाद पु0स्व0 जहूर निवासी महराजगंज रोड पटेल नगर थाना बछरावा जनपद रायबरेली के रहने वाले जो कि किसी लूट की बडी घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे थे।

अभियुक्तों के पास से पाचं अदद तमचां 315बोर,एक अदद तमचां 312बोर,एक पिस्टल 32बोर,एक दर्जन से अधिक कारतूस व खोखा तथा सेन्ट्रो कार नम्बर यूपी 33 जे 1101,इण्डिगों कार नम्बर यूपी 33 वाइ 8213,फर्जी नम्बर प्लेट,बाइक पल्सर 135 सीसी यूपी 33 वाइ 5773,बाइक टीवीएस स्पोर्टस नम्बर यूपी 33 एएन 7637,बाइक पैशन प्रो नम्बर यूपी 33 एक्स 1115 बरामद किया गया।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए अभियुक्तो ने लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली में कइ लूट जैसी जघन्य आपरधिक घटनाओं को अन्जाम देत चुके है और अभियुक्तों के खिलाफ कइ संगीन धाराओं में अलग-अलग जनपदों में मुकदमें भी दर्ज है।पुलिस अधीक्षक ने पूरी पुलिस टीम को बधाइ देते हुए 10हजार का इनाम व आईजी रेन्ज की तरफ से 25000हजार रू का इनाम देने की घोषणा की गइ है।पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad