रेलवे क्रीड़ा संघ: नरसा एकादस ने महाप्रबन्धक एकादस को 02 विकेट से पराजित किया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

रेलवे क्रीड़ा संघ: नरसा एकादस ने महाप्रबन्धक एकादस को 02 विकेट से पराजित किया

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्त्वावधान में महाप्रबन्धक एकादष एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) एकादस के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन 2 दिसम्बर, 2018 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में किया गया। जिसमें नरसा एकादस ने महाप्रबन्धक एकादस को 02 विकेट से पराजित किया।
महाप्रबन्धक एकादस के कप्तान राजीव अग्रवाल, महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में महाप्रबन्धक एकादस की ओर से कप्तान राजीव अग्रवाल ने 13 रन, पी.डी.शर्मा ने 15 रन, श्रीकान्त सिंह ने 08 रन, निखिल पाण्डेय ने 01 रन ए.के.पाण्डेय ने 01, मोहित मित्तल ने 12 रन, कैलाष नारायण ने 17 रन ने एक रन का योगदान देकर कुल 111 रन का स्कोर किया। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) एकादष की ओर से एस.के.मिश्रा, जयप्रकाष, राजेष श्रीवास्तव एवं पंकज सिंह ने 01-01 विकेट तथा अंकित गुप्ता ने 02 विकेट प्राप्त किया।
111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) एकादष ने 08 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) एकादष की ओर से पी.के.अग्रवाल ने उम्दा बैटिंग करते हुए 15 गेदों पर 27 रन, एस.एल.वर्मा ने 11 रन, सुधाषु शर्मा ने 01 रन, राजाराम ने 11 रन, एन.पी. पाण्डेय ने 05 रन, पी.के.गुप्ता ने 03 रन का योगदान दिया। महाप्रबन्धक एकादष की ओर से कैलाष नारायण ने 03 तथा ए.के.पाण्डेय, आलोक सिंह, मनोज विष्वास ने 01-01 विकेट लिया।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं के बीच सिगल विकेट क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें अलका अग्रवाल, अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने प्रथम, सुधा गुप्ता ने द्वितीय तथा पूजा खरे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने विजेता एवं अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन अलका अग्रवाल ने उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad