भाजपा राम के नाम का कर रही इस्तेमाल–कुशवाहा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

भाजपा राम के नाम का कर रही इस्तेमाल–कुशवाहा

सुल्तानपुर फ्लैश- जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन पहुँचे बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने भाजपा पर बोला हमला,प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा  सिर्फ राम के नाम का इस्तेमाल कर जनता के साथ करती है छलावा,  भाजपा ने चुनाव के दौरान किये वादे नही किये पूरे,किसानों के कर्ज माफी को बनाया मजाक,50 रुपये ,100 रुपये,5 रुपये के चेक किसानों को देकर उनका उड़ाया मजाक,भाजपा की जहा बनी है सरकार वहां बढ़ा है अपराध का ग्राफ,युवाओं के साथ किया छल ,आज भी देश के लाखों युवा है बेरोजगार,जिले के मायंग में बसपा  कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे  प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा,  प्रदेश अध्यछ  की अगुवाई में चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू व उनके भाई यश भद्र सिंह उर्फ मोनू ने ली बसपा की सदस्यता

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad