मथुरा में 24 घंटे में तीन नृशंस हत्याएं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 20 December 2018

मथुरा में 24 घंटे में तीन नृशंस हत्याएं

मथुरा। कान्हा की नगरी में हत्याओं सिसिलेवार हत्याओं के ऐपिसोड का दि एण्ड नहीं हो रहा है। 24 घंटे में 3 हत्याओं से कान्हा की नगरी के लोग सहम गये हैं। यही नहीं सात दिन में सात हत्याओं से एसएएसपी की पुलिसिंग पर भी सवाल खडे हो रहे हैं।
थाना हाइवे में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। थाना हाईवे क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई। उसका शव घर में ही लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षिय महिला पार्वती की हाईवे इलाके की अजमाबाद कॉलोनी में मिला। सुबह काफी देर तक उसके घर का दरवाजा नहीं खुला। इस पर पड़ोस के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो घर के अंदर का मंजर देख कलेजा कांप गये। उसके परिजन बाहर गए गए हुए हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन कर रही है।
महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी श्रवण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस और फोरंेसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाये हैं।

कुचल कर की गई हत्या के बाद जलाने का प्रयास
महिला के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया। शव के पास जमीन और दीवारों पर काफी खून बिखरा मिला। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त महिला घर में अकेली थी। कुचल कर की गई हत्या के बाद सिर को भी जलाने का प्रयास किया गया।

जीजा को लिया पुलिस ने हिरासत में
पुलिस ने मृतका के जीजा कमल को हिरासत में ले लिया है। मृतक महिला तलाकशुदा थी और वर्षों से अलग रह रही थी। पावर्त अपनी बहन लक्ष्मी और जीजा दोनों अलग रहती थीं, लेकिन महिला का एक बेटा है वह अपनी मौसी के पास ही रहता था। पुलिस को मौके से एक स्कूटी भी मिली है।

एक सप्ताह में सात हत्याएं
सात में से दो हत्याओं का खुलासा ही पुलिस कर चुकी है। राया थाना क्षेत्र्ा में हुईं दो हत्याओं का खुलासा हुआ है। एक दिन में र्हुइं तीन हत्याओं के बाद पुलिस पर दबाव और बढ गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad