मथुरा। थाना राया क्षेत्र में बृजवासी कोल्ड स्टोर के पास हुई गंगा नगला निवासी सप्पू की हत्या का खुलसा करते हुए पुलिस ने दो
16-17 दिसम्बर की रात्रि में बृजवासी कोल्ड स्टोर के पास ग्राम नगला गंगा निवासी सप्पू पुत्र हरीचन्द्र की पीट- पीट कर हत्या कर दी गयी थी। जिसका शव दिनांक सुबह रोड के किनारे मिला था। मृतक के भाई नाहर सिंह द्वारा अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुसिल की छानबीन में सामने आया कि मृतक सप्पू का पैसे के लेन-देन को लेकर गांव के ही गोपाल पंडित से विवाद था। इसी कारण से गोपाल ने अपने साथी सचिन, भूरा एवं रतन के साथ बारात से लौटते समय मृतक सप्पू के रास्ते मे मिल जाने और कहा सुनी हो जाने के कारण डंडो से मारपीट कर दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। एसपी ट्रेफिक ब्रजेश सिंह बताया कि
गोपाल उर्फ सुशील पुत्र गिर्राज प्रसाद और तथा सचिन पुत्र जगदीष प्रसाद निवासी नगला गंगा थाना राया जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है। गोपाल उर्फ सुशील पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी नगला गंगा थाना राया, सचिन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी नगला गंगा थाना राया, भूरा पुत्र साहब सिंह निवासी इण्डेन गैस के सामने बलदेव रोड राया तथा रतन पुत्र शिशुपाल निवासी परशुराम कालोनी कस्वा व थाना राया की पुलिस को तलाष है। अभियुक्तों को गौंगा बगीची राया से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment