अधिकार यात्रा में उमड़ा व्यापारियों का हुजूम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 2 December 2018

अधिकार यात्रा में उमड़ा व्यापारियों का हुजूम

प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यापारियों की मांगों के निराकरण की मांग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनकी तमाम मांगों के निराकरण के लिये प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) उत्तर प्रदेश की आज निकाली गयी व्यापारी अधिकार रैली में प्रदेश भर के व्यापारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला के नेतृत्व में निकाली गयी इस यात्रा में प्रदेश भर से आये व्यापारी शामिल हुये और हुंकार भरते हुये केन्द्र और प्रदेश सरकार कड़ी चेतावनी देते हुये व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। इस यात्रा में शामिल होने के लिये प्रदेश के विभिन्न जनपदों के व्यापारी एवं मण्डल से जुड़े लोग पहुंचने शुरू हो गये थे। यहां 1090 चौराहा पर सुबह से लोग अपने वाहनों के साथ एकत्र होने लगे थे। इस यात्रा में हजारों की संख्या में व्यापारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में गाड़ी व्यापारी अधिकार यात्रा में शामिल हुयी। यात्रा के शुभारम्भ मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने प्रदेशभर से आये व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारियों की समस्याओं के हल होने तक लड़ाई लड़ता रहेगा, और यह यात्रा इसी लड़ाई का हिस्सा है। श्री शुक्ला ने बताया कि आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये व्यापारी नेताओं के हुजूम ने जता दिया है कि प्रदेश का व्यापारी अब एकजुट हो रहा है और यही एकजुटता व्यापारियों के हितों की रक्षा करेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि अगर सरकारों ने हमारी मांगों पर जल्द अमल नहीं किया तो यह यात्रायें प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जायेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों के हितों में मंडी शुल्क की समाप्ति, ऑनलाईन स्वापिंग पर रोक लगाने, जीएसटी के केवल दो स्लैब करने व उसके फार्मों की जटिलता दूर करने के साथ-साथ ब्राण्डेड गल्ले को टैक्स फ्री किया जाये। इसके अलावा उन्होंने व्यापारी आयोग एवं सरकारी समितियों का गठन, पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने व व्यापारी बीमा राशि दो गुना करने की मांग उठायी। इसके बाद यहां 1090 चौराहा गोमतीनगर से यह यात्रा शुरू होकर मुख्यमंत्री आवास के निकट राजीव चौक, लोरेटो कालेज, गर्वनर हाउस के सामने के रास्ते से विधानभवन के समक्ष होते हुये परिवर्तन चौक पहुंच कर समाप्त हुयी। यात्रा में रेनू शाही, महिला प्रदेश महासचिव, प्रीति दीक्षित ज़िलाध्यक्ष लखनऊ महिला, उपदेश सिंह युवा प्रदेश सचिव, श्याम सिंह प्रदेश सचिव, कीर्ति सिंह ज़िला उपाध्यक्ष, आरती सिंह ज़िलासचिव, गणेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी गोमती नगर, बरूद्दीन अहमद प्रदेश महासचिव, राहुल गुप्ता जिलाध्यक्ष व प्रभारी चौक, मुंशी पुलिया, खुर्रमनगर, पी.सी.गुप्ता सेंट्रल यूपी प्रभारी, अजय मौर्या ज़िला प्रवक्ता प्रभारी महानगर, गोपाल कनोजिया नगर अध्यक्ष व प्रभारी आशियाना, रिंकु पांडे ज़िला सचिव व प्रभारी कपूरथला, विनोद शर्मा आलमबाग़ प्रभारी, धीरज कुमार कैंट विधानसभा प्रभारी, प्रिन्स खान प्रभारी बालागंज, प्रदेश सचिव रामजी तिवारी ज़िला महासचिव व प्रभारी जानकीपुरम, पंकज तिवारी संरक्षक, ऋषि त्रिवेदी बीकेटी विधान सभा प्रभारी, ममता श्रीवास्तव ज़िला संगठन मंत्री प्रभारी पत्रकारपुरम, चंदा सिंह ज़िला महासचिव, मनीष श्रीवास्तव ज़िला उपाध्यक्ष व प्रभारी इंजीनियरिंग चौराहा, मंजू शुक्ला ज़िला सचिव महिला, संतोष यादव ज़िलाध्यक्ष युवा प्रभारी राजाजी पुरम एवं मलिहाबाद, राजेश वर्मा प्रभारी विभूति खंड, ज़िला सचिव, आस्था श्रीवास्तव ज़िलाध्यक्ष युवा महिला, अभिजीत सिंह युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, राजन दीक्षित प्रभारी अलीगंज शामिल हुये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad